रेलवे में निकली बंपर वैकेंसी - 9,970 पदों पर होगी भर्ती, जानिए पूरी जानकारी RRB ALP CEN 01/2025 के बारे में|
खुशखबरी
अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो आपके लिए एक शानदार मौका है। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने Assistant Loco Pilot (ALP) के 9,970 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। यह भर्ती CEN 01/2025 के तहत की जाएगी और आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
ऑनलाइन आवेदन शुरू: 12 अप्रैल 2025
आवेदन की अंतिम तिथि: 11 मई 2025
फीस भुगतान की अंतिम तिथि: 13 मई 2025
फॉर्म सुधार की तारीख: 14 मई से 23 मई 2025
शैक्षणिक योग्यता (Eligibility Criteria)
अभ्यर्थी ने 10वीं पास के साथ NCVT/SCVT से ITI किया हो,
या डिप्लोमा या BEया B.Tech किया हो (Mechanical/Electrical/Electronics/Automobile इंजीनियरिंग में)
CS or Civil वाले अभ्यर्थीयों को मौका नही दिया जायेगा
आयु सीमा (Age Limit)
न्यूनतम उम्र: 18 वर्ष
अधिकतम उम्र: 30 वर्ष (आरक्षण के अनुसार छूट लागू होगी)
गणना की तारीख(Age limit): 1 जुलाई 2025
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
1. CBT Stage I (Computer Based Test)
2. CBT Stage II
3. CBAT (Computer Based Aptitude Test)
4. दस्तावेज़ सत्यापन और मेडिकल टेस्ट
आवेदन कैसे करें?
1.यहाँ क्लिक्क करें आप RRB की आधिकारिक वेबसाइट चले जायेंगे फिर
2. रजिस्ट्रेशन करें और आवश्यक जानकारी भरें
3. डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें
4. आवेदन शुल्क का भुगतान करें
5. फॉर्म सबमिट कर प्रिंट निकाल लें
RRB ALP CBT 1 Exam Pattern 2025
Mathematics
General Intelligence & Reasoning
General Science
General Awareness and Current Affairs
Comments
Post a Comment