क्या है सिन्धु जल समझौता जिसे तोड़ने के नाम मात्र से बिलबिला उठता है पाकिस्तान

भारत और पाकिस्तान के बीच में सिंधु जल समझौता 6 नदियों (सिंधु झेलम रवि चिनाब व्यास और सतलज ) के जल के उपयोग और और नियंत्रण करने का समझौता है जिसमें पश्चिमी नदियां( सिंधु झेलम और चिनाब ) पाकिस्तान को और पूर्वी नदियां (रवि व्यास और सतलज) भारत को आवंटित की गई| हाल ही में कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत सरकार ने सन 1960 के सिंधु जल समझौते को अस्थाई रूप से निलंबित कर दी है क्या यह फैसला होगा भारत के लिए फायदेमंद और इस फैसले का असर पाकिस्तान पर कितना पड़ेगा, पहले ये जानते है की क्या है सिन्धु जल समझौता क्या है सिन्धु जल समझौता सिंधु जल समझौता एक द्विपक्षीय समझौता है जो भारत और पाकिस्तान के बीच में 1960 में हुआ था इस समझौते के तहत इंडस बेसिन के 6 नदियों सिंधु झेलम चेनाब रवि व्यास और सतलुज के जल के उपयोग और विवरण को नियंत्रित करना है इस संधि के तहत पश्चिमी नदियां इन सिंधु झेलम और चेनाब पाकिस्तान को और पूर्वी नदियां रवि व्यास और सतलज भारत को आवंटित की गई साथ ही दोनों देशों को नदियों के कुछ पानी को उपयोग की अनुमत...